समाजवादी विचारधारा में लोक कल्याण की भावना निहित – प्रदीप तिवारी



( सिद्धार्थनगर )। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम हुआ।
नगर स्थित बृजभूषण तिवारी सभागार में लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदीप तिवारी ने कहा कि समाजवादी विचारधारा में लोक कल्याण की भावना निहित है। देश में संविधान और लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी समाजवादियों के कंधे पर ही है। भारतीय राजनीति में अखिलेश यादव ही नागरिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में उपेक्षित और वंचित वर्ग के साथ महिलाऐं ,किसान शामिल हैं।समाजवादी अध्ययन केंद्र विभाजनकारी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले नौजवान कैडर तैयार कर रहा है।यह सराहनीय प्रयास है। इससे पूर्व अध्ययन केंद्र की ओर से प्रदीप तिवारी को गौतम बुद्ध की कांस्य प्रतिमा और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप यादव को तथागत बुद्ध का प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा राष्ट्रीय सचिव हिमांशु श्रीवास्तव, करीम खान,चंदन विश्वकर्मा,हिमांशु द्विवेदी और आशीष चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश दूबे ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय पासवान,मुरली धर मिश्र,मोनू दुबे,अमित यादव,राजेश गुप्ता,अंश सिंह,शिवपूजन लोधी,दिलीप त्रिपाठी,पंकजनिषाद,रामशंकर, अफसर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।