किसान पाठशालाओं में किसानों को उत्तम खेती के लिए दिए जाएगें टिप्स



( सिद्धार्थनगर ) कृषि विभाग द्बारा जनपद की 128 न्याय पंचायतों के दो-दो ग्राम पंचायतों में द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 व 15 सितम्बर, 2021 तथा 20 व 21 सितम्बर, 2021 को मंगलवार और बुधवार किसान पाठशालाओं में किसानों को उत्तम खेती के टिप्स दिए जाएंगे। किसान पाठशाला संबंधित गांव में अपराह्न 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हो रही है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम पंचायत-तुरसिया, विकास खण्ड-मिठवल में आयोजित किसान पाठशाला में प्रतिभाग किया गया है। जिसमे अधिकांश संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे। इनमें किसानों को कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, मूल्य संवर्धन एवं पराली प्रबंधन, खरीफ फसल प्रबंधन, कृषि, गन्ना, पशुपालन, उद्यान एवं मत्स्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं, कृषक उत्पादक संगठन आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसाना पाठशाला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में कैम्प भी लगाया जाय। जिससे किसानों भाईयों की समस्या का निदान मौके पर किया जा सके।