धक्का मुक्की के बीच 280 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका



( सिद्धार्थनगर ) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पर मंगलवार को कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी , लोग लाइन में एक दूसरे से सट कर खड़े थे धक्का-मुक्की और शोर सराबा के बीच 280 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धीरेंन्द चौधरी ने बताया कि 280 लोगों को कोविड का लगा है। भीड़ अनियंत्रित होने पर पीएचसी प्रभारी ने ढेबरुआ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे बढ़नी चौकी प्रभारी विक्रम अजीत राय ने भीड़ को काबू कर सभी को एक कतार में खड़ा कर दिया।
लम्बी कतार व चिलचिलाती धूप को देखकर
सैकड़ों लोग बिना टीका लगवाए ही वापस लौट गये।