सीएमओ ने की डोर टू डोर कोविड जाँच की समीक्षा बैठक



( सिद्धार्थनगर ) मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ संदीप चौधरी ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घर घर कोरोना रोधी टीका लगाये जाने सम्बन्धी समीक्षा बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ए एन एम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छूटे हुए लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाना नितान्त आवश्यक है जिसके लिए ए एन एम को को घर घर जाकर सर्वे करने के लिए निर्देशित किया।
मंगलवार को पीएचसी बढ़नी पर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ॰ संदीप चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में छूटे हुए लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है जिसके लिए ए एन एम डोर टू डोर सर्वे करने काम करेंगी। जिन लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बना है उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करे। समीक्षा बैठक में अनमोल एप को अपलोड करने तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान डॉ॰ शेषभान गौतम , डॉ॰ बीके सिंह , डॉ॰ रतनदीप गौतम , डॉ॰ निवेदिता सहित भारी संख्या में ए एन एम मौजूद रही।