सी डी ओ ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
( सिद्धार्थनगर ) मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोगिया पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक माह 9 तारिख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का विशेष अभियान का निरीक्षण किया गया। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भ धारण के द्वितीय/ तृतीय त्रैमास में राजकीय चिकित्सालयों में कम से कम एक बार विशेषज्ञ अज्ञवा एम0बी0बी0एस0 चिकित्सक की देख-रेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जॉचों एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। निरीक्षण के समय तक 25 महिलाए आयी थी। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गत माह को अभियान के अन्तर्गत 112 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, परन्तु तीज होने तथा बाढ के कारण कम महिलाए आयी है। निर्देशित किया गया कि अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण किया जाय। आज चिकित्सीय परीक्षण के दौरान एक महिला का हीमोग्लोबीन 7.8 पाया गया। जिसे एनीमिक होने की श्रेणी में रखते आवश्यक सुविधा प्रदान करने निर्देश दिये गये। उपस्थित महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हेतु चिकित्सायल में कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया। आयुष्मान भारत के लाभार्थी के कार्ड निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि सूची में अधिकांश लाभार्थी का नाम अंकित है, परन्तु इनका कार्ड नही बनाया गया। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि गावं के सापेक्ष अंकित लाभार्थियों का नाम मिसमैच होने के कारण अधिंकाश लाभार्थी का कार्ड नही बन सका। निर्देशित किया गया इसी माह 16 तारिख आयोजित होने वाले कार्ड निर्माण के अभियान में अधिक से अधिक कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये।