22 November, 2024 (Friday)

स्मार्टफोन की लत से बढ़ रहे हैं ये 6 तरह के दर्द, ऐसे करें इन्हें दूर..

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Smartphones Side Effects: स्मार्टफोन आज के ज़माने में हर किसी की ज़रूरत बन गया है। लोगों को इसकी ऐसी लत लगी है के इसके बिना हम कॉन्फीडेंट महसूस नहीं करते। इसमें कोई शक नहीं कि स्मार्टफोन्स ने हमारी ज़िंदगी को आसान बनाया है, लेकिन साथ ही यह कई नई तरह की समस्याओं को पैदा भी कर रहा है। खासतौर पर फोन हमारी सेहत को कई तरह से प्रभावित करता है।

फोन को रोज़ और लगातार इस्तेमाल करने से हमारा शरीर तनाव में आ जाता है, उसे सही तरीके से आराम नहीं मिल पाता और इसी थकावट का असर शरीर के कई हिस्सों में नज़र आता है।

हाथ की छोटी उंगली में दर्द
आजकल जो स्मार्टफोन आते हैं उनका साइज़ काफी बड़ा होता है। दिनभर सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह से हमारे हाथ की छोटी उंगली काफी मुड़ती है, जिससे कुछ समय बात इसमें दर्द होना शुरू हो जाता है। यह दर्द आता जाता रहता है, लेकिन डॉक्टर्स इसे लेकर चेतावनी देते हैं, कि लंबे समय में यह उंगली में अकड़न का भी कारण बन सकता है।

2. टेक नेक
जैसा की नाम से ज़ाहिर है, लगातार फोन को देखते रहने की वजह से गर्दन लगातार झुकी रहती है, जो इसकी सही पोज़ीशन नहीं है। इससे गर्दन पर काफी दबाव पड़ता है और आप अक्सर गर्दन के सात कंधों पर दर्द का अनुभव करते हैं।

3. कमर दर्द
कुछ समय पहले हुई एक स्टडी में पाया गया कि 18 से 24 साल के 84 फीसदी युवा कमर दर्द से जूझते हैं। यह एक ऐसी उम्र है जिस दौरान आप हेल्थ की चरम पर होते हैं, इसलिए शरीर में लगातार दर्द होना सही नहीं है। मोबाइल और नई टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में हम लगातार झुकते जा रहे हैं। झुक्कर चलने या बैठने से हमारी कमर जवाब देने लगी है।

उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज
Knuckle Cracking: क्या उंगलियां चटकाने से होता है अर्थराइटिस? जानें इस बात में कितनी सच्चाई
यह भी पढ़ें
इससे कैसे बचें: इससे बचने के लिए एक ही उपाय है कि हम सीधे चलने और बैठने की कोशिश करें।

4. ड्राई आइज़
हम पूरा दिन मोबाइल पर सोशल मीडिया को स्क्रॉल करने से खुद को रोक नहीं पाते। इसके अलावा हम लगातार लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम भी करते हैं, टीवी भी देखते हैं। जिससे हमारी आंखों पर दबाव पड़ता है, आंखों कमज़ोर तो होती हैं साथ ही ड्राईनेस की समस्या भी होने लगती है। दरअसल, गैजेट्स का इस्तेमाल करते वक्त हम पलकों को झपकाना भूल जाते हैं, जिससे आंखों में रूखापन आने लगता है। ड्राईनेस से इन्फेक्शन और अन्य समस्याएं भी होती है।

5. उंगलियों में दर्द रहना
इसे समस्या को टेक्स क्लॉ कहते हैं, जिसमें लगातार उंगलियों में आप दर्द महसूस करते हैं। अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। स्मार्टफोन के लगातार इस्तेमाल से यह दर्द होता है, हालांकि, यह उंगलियों के लगातार इस्तेमाल से होता है, जो किसी भी काम से हो सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *