उत्तर प्रदेश में छह जनवरी से चलेगा किसान कल्याण मिशन, नए कृषि कानूनोंं से कराएंगे जागरूक
योगी सरकार किसानों को प्राथमिकता पर रखते हुए नए वर्ष की शुरुआत किसान कल्याण मिशन से करने जा रही है। छह जनवरी से प्रदेश भर में यह मिशन चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले तीन सप्ताह तक प्रत्येक बुधवार को विकासखंडों में कार्यक्रम कर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित भी कराने के निर्देश दिए हैं। इस मिशन के जरिये किसानों को नए कृषि कानूनों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों के कल्याण और उनकी आय दोगुनी करने पर केंद्रित आयोजन विकासखंडों में होंगे। मिशन को तीन सप्ताह चलाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए किसी भी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक विकासखंड को प्रत्येक बुधवार चुनने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन में गोष्ठी, प्रदर्शनी, मेला आदि के जरिये किसानों को उनसे संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र अभ्यर्थियों को उनका लाभ भी दिलाया जाए।
योगी ने इन आयोजनों में किसानों को आय दोगुनी करने की तकनीक के बारे में भी बताने को कहा। साथ ही केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के बारे में भी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अंतरविभागीय समन्वय से मिशन का माइक्रोप्लान बनाने का भी निर्देश दिया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप ङ्क्षसह, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।