25 November, 2024 (Monday)

जारी है सेंसेक्स और निफ्टी का ‘बुल रन’, ये शेयर बना सकते हैं आपको मालामाल

शेयर बाजार में तेजी का दौर फिलहाल जारी है। मंगलवार की तेजी को जारी रखते हुए आज भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती मिनटों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 270 अंकों की तेजी के साथ कारोबार का रहा है। वहीं निफ्टी में भी 80 अंकों से ज्यादा की तेजी है।

मंगलवार को बाजार में मंगल

मंगलवार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,074.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 504.38 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,107.50 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।

कैसा है विदेशी बाजारों का मिजाज 
अमेरिकी बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 316.02 अंक बढ़कर 32,560.6 पर, एसएंडपी 500 51.3 अंक बढ़कर 4,002.87 पर और नैस्डैक कंपोजिट 184.57 अंक बढ़कर 11,860.11 पर पहुंच गया। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 चढ़ कर कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.9 प्रतिशत चढ़ा, जबकि दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.67 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा है
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *