25 November, 2024 (Monday)

शेयर बाजार का बाउंस बैक, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स निफ्टी, इन चमकते शेयरों में हैं कमाई के मौके

शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज एक बार फिर हरियाली दिखाई दी। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक चढ़कर खुला। वहीं निफ्टी में भी 65 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। इस समय UTI AMC 6.25% की तेजी के साथ टॉप गेनर है। वहीं National Standard का शेयर 4.85%, Sterling and Wilson का शेयर 4.78% और Sequent Scientific का शेयर 4.08% तथा Sindhu Trade Links का शेयर 3.87% की तेजी के साथ टॉप शेयरों में जगह बनाए हुए है।

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी तथा टाटा मोटर्स नुकसान में थे। बता दें कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 57,628 पर तथा निफ्टी 117 प्वाइंट नुकसान के साथ 17,861 पर बंद हुआ। बता दें, इस गिरावट से निवेशकों को 2 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।

 

Sensex

Image Source : BSE
Sensex top 30

विदेशी बाजारों में तेजी 

रविवार को क्रेडिट सुइस और यूबीएस सौदे के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों ने राहत ली है। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखाई दी। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 382.6 अंक बढ़कर 32,244.58 पर, एसएंडपी 500 34.93 अंक बढ़कर 3,951.57 पर और नैस्डैक कंपोजिट 45.03 अंक बढ़कर 11,675.54 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी शेयर बाजार पॉजिटिव मूड में थे। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 1.07 प्रतिशत अधिक चढ़ गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था। जापान में बाजार छुट्टी के चलते बंद हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *