25 November, 2024 (Monday)

एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

( सिद्धार्थनगर ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से एक्शन मोड में है , इसी के मद्देनजर एसडीएम और सीओ ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सर्किल क्षेत्र के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखे जाने की बात बतायी। शुक्रवार को एसडीएम शिवमूर्ति सिंह और सर्किल आफीसर शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहाँ मौजूद लोगों से मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि सर्किल क्षेत्र के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी नजर रखी जायेगी । किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी।
शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 98 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं , जिसमें से नदवलिया , सेहुड़ा , महमुदवाग्रांट पूर्व माध्यमिक विद्यालय , महमुदवाग्रांट प्राथमिक विद्यालय , भादमुस्तहकम , खड़कुइयाँ नानकार अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं तथा परसोहिया नानकार , सेमरा , रूमनदेई , गोल्हौरा मुस्तहकम , खरिकौरा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल किये गये है। बताया जाता है कि ढेबरूआ थाना क्षेत्र में कुल 68 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़  प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ढेबरूआ थानाक्षेत्र में औदहीकलां , तालकुण्डा , मलगहिया , तौलहिवा स्थित चार मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील तथा दस मतदान केन्द्रों को संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में सम्मिलित किया गया है।
थानाध्यक्ष चिल्हिया दिनेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि थानाक्षेत्र में कुल 50 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें से पाँच मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील की सूची में सम्मिलित किया गया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *