यज्ञ समापन मे पहुँच कर सासंद ने भाजपा के उपलब्धियों को बताया
( सिद्धार्थनगर ) डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदम्बिका पाल जी शोहरतगढ़ विधानसभा के ग्राम धनौरा मुस्तहक़म एवं जिगनिहवा उर्फ़ धनौरी में चल रहे नव दिवसीय कार्यक्रम श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ के पूर्णाहुति में सम्मिलित होकर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओ के सहयोग से एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेताओं का सपना था कि हमारे देश में पुनः रामराज्य की स्थापना हो और आज केंद्र एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलकर हर जगह सुशाशन को कायम किया है। इस महायज्ञ के आयोजक अशोक चौधरी जी प्रबंधक मुनिराम चौधरी जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि इन्होंने इतना बड़ा यज्ञ का आयोजन बहुत ही समुचित और सुव्यवस्थित ढंग से किया और प्रभु के चरणों में नमन करते हुए आप सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रभु से मंगलकामना करता हूँ। इस अवसर पर हमारे साथ विशेष रूप से भोला शर्मा जी, राकेश चौधरी जी, रमाकांत चौधरी जी, दिलीप चौधरी जी, गोपाल चौधरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे है