25 November, 2024 (Monday)

डीएम और एसपी का लेखपालों के साथ बैठक सम्पन्न

( सिद्धार्थनगर ) जिलाधिकारी  दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ सकुशल संपन्न कराने हेतु तहसील बांसी के सभागार में संवदेनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में लेखपालों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।
इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संवदेनशील, अति संवेदनशील गांवों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी गांव के अंदर कोई समस्या होती हैं, तो उनका मौके पर जाकर निरीक्षण कर तुरंत सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करें। यदि किसी प्रकार की गंभीर समस्या है तो उसका निस्तारण चुनाव से पहले हर हाल में करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लें। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर उपजिलाधिकारी तथा संबंधित थाने को जानकारी दें। इसके साथ ही साथ कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लोगों को जागरूक करें तथा बाहर से आ रहे संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में पूर्व की तरह कन्टेनमेंट एरिया बनाया जाना तथा गांव से बाहर से आ रहे व्यक्तियों की सूचना देना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराना तथा ग्राम में लगे पोस्टर बैनर हटवाने एवं गेहूं सत्यापन की रिपोर्ट लगाए जाने तथा स्वामित्व योजना, वरासत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन योजना का लाभ दिलाये जाने एवं आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से किये जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी बांसी  जग प्रवेश, क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चंद्र, तहसीलदार बांसी अरुण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार गौरव कुमार सहित तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल  उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी  दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा कोतवाली बांसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्बन्धित रजिस्टर, गुण्डा एक्ट रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *