निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
(सिद्धार्थनगर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीमार, विकलांग, छुट्टी पर गये कर्मियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लिए कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक राधेरमण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई।
बैठक के उपरांत प्रभारी अधिकारी निर्वाचन पुलकित गर्ग को आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा। लिखा है कि जो महिला कर्मी सीसीएल, प्रसुतावकाश व गर्भपात की छुट्टी पर हैं, उनकी ड्यूटी न लगाई जाए। जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हैं, उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाए। मतदान कार्मिक महिलाओं को मतदेय स्थल पर रात्रि निवास की बाध्यता खत्म की जाए। मतदान तिथि के आसपास जिन घरों में शादी-विवाह है, उन्हें भी इस कार्य से मुक्त रखा जाए। मतदान कार्मिकों को खुले ट्रक के बजाय बंद वाहनों से मतदेय स्थलों पर भेजा जाए। गंभीर रोग से पीड़ित व उच्च चिकित्सीय संस्थाओं में इलाज करा रहे कर्मियों को भी चुनाव कार्य से मुक्त किया जाए। दंपति कर्मी में से किसी एक की ड्यूटी लगाए जाने की भी मांग की। बैठक का संचालन संघ के संयोजक अनिल सिंह ने किया। इस दौरान चेयरमैन सुजीत जायसवाल, भूपेश शुक्ला, डॉ. हृदयनारायण मिश्रा, मणिकांत उपाध्याय, रूपेश सिंह, आशुतोष मिश्रा, कलीमु जफ़र, दिग्विजय पांडेय, लालजी यादव, उमेश मिश्रा, हरिशंकर सिंह, कृपाशंकर पांडेय, संतोष कुमार दुबे, परमानन्द पांडेय आदि मौजूद रहे।