समीर हत्याकांड में BSP के पूर्व विधायक अपने दो भतीजों सहित गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद



गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में एक युवक की कथित तौर पर अपहरण के बाद हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने बसपा के एक पूर्व विधायक और उनके दो भतीजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक के उकसाने पर उनके भतीजे ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था।
समीर के पिता शहजाद ने अपने बेटे की हत्या के मामले में अहद को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज रजा ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कई पहलुओं पर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे।