04 April, 2025 (Friday)

FCI गोदाम पर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने छापा मारकर अनाज की चोरी पकड़ी, पुलिस में दी तहरीर

लोनी सरकारी एफसीआई खाद्य गोदाम से अनाज चोरी के बड़े रैकेट का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भंडाफोड़ किया है. मौके पर पहुंचकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खाद चोरी कर रहे लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है. पूरा मामला गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र का है, जहां पर देर रात विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रूपनगर सरकारी एफसीआई गोदाम से चोरी करने वाले गिरोह  को पकड़ा. विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वयं थाने जाकर आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया और मामले में तहरीर दी.

विधायक ने पुलिस में दी तहरीर 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने देर रात्रि में यही आरोप लगाए बिना अधिकारियों की मिलीभगत से यह चोरी नहीं हो सकती है. इस तरह करोड़ों रुपए के सरकारी अनाज की चोरी यह सब नहीं कर सकते हैं. विधायक ने मौके पर तीन गाड़ियों को पकड़ा. छापे के डर से भाग रही गाड़ियों का भी पीछा करके आधा दर्जन से अधिक लोगों को विधायक ने पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में विधायक ने स्वयं की तहरीर दी है. इंदिरा पुरी स्थित शकील की चक्की पर जावेद सप्लाई करता था. विधायक ने बताया कि,ये पलीता लगा रहे हैं. कहीं ना कहीं, प्रधानमंत्री मुफ्त योजना को एक बहुत बड़ी चोट पहुंच रही है.

उन्होंने कहा कि, अधिकारी जिस तरीके से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को चूना लगा रहे हैं, कहीं ना कहीं इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है. हमारी सरकार में गरीब का ख्याल रखा जाता है और गरीबों के अनाज को ही यह लोग चोरी कर रहे हैं, इस मामले में शासन को पत्र लिखकर एक बड़ी कार्रवाई के लिए संस्तुति दी जाएगी.

इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा का कहना है कि, देर रात का ये मामला है, हमारे संज्ञान में आया था. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कुछ लोगों को खाद्य चोरी में गिरफ्तार किया था. कुछ लोगों को पकड़ा था जो सरकारी खाद को सप्लाई कर रहे थे. इस मामले में विधायक ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस गहनता से जांच कर रही है, जो भी आरोपी हैं, फ़ूड इंस्पेक्टर के माध्यम से सप्लाई इंस्पेक्टर के माध्यम से पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

एसपी ने कहा कि, अभी कुछ लोगों को हमने हिरासत में ले रखा है उनसे पूछताछ चल रही है इसके बाद जो भी मामला निकल कर आएगा, उस पर उचित कदम उठाया जाएगा. विधायक जी के लगाये जो आरोप हैं, उस पर भी जांच पड़ताल चल रही है. मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *