21 April, 2025 (Monday)

राजस्थान के कांग्रेस नेता इल्यास कादरी बने हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी

(सहारनपुर)आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री नदीम जावेद ने राजस्थान के कांग्रेस नेता तथा दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर शरीफ प्रबन्ध समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य मोहम्मद इलयास क़ादरी को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियक्त किया है।
श्री नदीम ने श्री कादरी को जारी नियुक्ति पत्र में हिमाचल में पार्टी की चुनाव तैयारी में जुट कर पार्टी , सोनिया गांधी ,राहुल ग़ांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है।
श्री इलयास कादरी के हिमाचल प्रदेश काँग्रेस प्रभारी नियुक्त किये जाने पर दिल्ली, जयपुर,अजमेर तथा हिमाचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
श्री इलयास कादरी ने श्री नदीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हिमाचल प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी के नेताओं तथा हिमाचल प्रभारी श्री राजीव शुक्ला के निदेशानुसार पार्टी को बहुमत दिलाने और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
ज्ञात रहे कि श्री इल्यास कादरी पूर्व में मुम्बई महाराष्ट्र  के गत विधानसभा चुनाव में भी चुनाव प्रभारी रह चुके हैं,जहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *