22 April, 2025 (Tuesday)

सिटीजन फीडबैक दो लाख तक पहुंचाएं : नगरायुक्त

(सहारनपुर) नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर को नंबर वन पर लाने के लिए लोगों से सिटीजन फीडबैक का आंकड़ा दो लाख तक पहुंचाने की अपील की है। अभी सहारनपुर केवल 77 हज़ार तक ही पहुंचा है।उधर मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में महानगर के 3 वार्डों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिएशहर के लोगों से सिटीजन फीडबैक लिया और लोगों को स्वच्छता एप लोड कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में फीडबैक देने की अपील की।                             नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सहारनपुर को आगे रखने के लिए इसमें और तेजी लाने तथा आंकड़ा दो लाख तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि सहारनपुर के लोग सिटीजन फीडबैक में दो लाख का आंकड़ा छू लेते हैं तो सहारनपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर आने की स्थिति में हो सकता है। अभी सिटीजन फीडबैक में  सहारनपुर सिर्फ 77 हजार पर ही पहुंचा है और उसे सवा लाख फीडबैक की और जरूरत है। आन्ध्र प्रदेश के दो जिले सहारनपुर से लगातार आगे चल रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में तेज़ी लाने के लिए मंगलवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता रैलियां निकाल कर  लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मंगलवार को नगर निगम की टीम सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में वार्ड नंबर 60 के वुडन मार्किट स्थित जीआईआई टी सेंटर पहुंची और वहां  अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने पर बल दिया अशोक प्रिय गौतम ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने घरों में गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित कराएं और निगम के सफाई कर्मचारियों को ही कूड़ा दें, सड़क पर या नाले नालियों  में इधर-उधर ना फेंके। उन्होंने सभी से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रैंकिंग के लिए सिटीजन फीडबैक में हिस्सेदारी करने की अपील की निगम की टीम ने स्वच्छता ऐप भी लोड कराया और बताया कि गूगल पर जाकर भी वे फीडबैक दे सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद चौधरी शहजाद भी मौजूद रहे। इसके अलावा वार्ड 8 के नाजिरपुरा में पार्षद अनिल कुमार और वार्ड 24 के गोपालनगर में पार्षद पुनीत चौहान ने सिटीजन फीडबैक कराया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता ऐप लोड कराकर फीडबैक में सहयोग की भी अपील की गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *