रेल मंत्री ने देश की पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से देश की पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत में भगवान राम से जुड़े स्थानों का भ्रमण करते हुए यह ट्रेन नेपाल की यात्रा करेगी।
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने इंदौर की एक महिला यात्री के शब्दों को दोहराया, जिन्होंने कहा कि यह ट्रेन जीवन का सबसे बड़ा उपहार है और वह इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहती थीं। उन्होंने इस ट्रेन को अपनी विरासत का अनुभव करने का साधन बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय रेल देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का माध्यम बनता जा रहा है ताकि हम अपने इतिहास को न भूलें।
उन्होंने कहा कि योजना को बड़े पैमाने पर शुरू करने से पहले एक सॉफ्ट लॉन्च किया गया था, लेकिन ओमाइक्रोन के कारण इसमें देरी हुई। हालांकि अब यह अपने पहले वर्जन से बेहतर है। साथ ही एक भारत गौरव ट्रेन तमिलनाडु के कोयंबटूर से महाराष्ट्र के साईनगर शिर्डी के लिए रवाना हुई है। यह शिरडी साईं बाबा की थीम पर आधारित है।मंत्री ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को देश को एकजुट करने का साधन बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश में इस तरह के और भी धार्मिक सर्किट विकसित किए जाएंगे।
भारतीय रेलवे की स्वदेश दर्शन योजना के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा संचालित यह विशेष ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट पर रवाना हुई। यह ट्रेन 18 दिनों के टूर पैकेज में श्री रामायण यात्रा सर्किट पर भारत और नेपाल के बीच करीब 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम जैसे प्रमुख स्थानों का भी भ्रमण करेगी।
ट्रेन में कुल 600 यात्रियों की क्षमता वाले कुल 14 थर्ड एसी कोच हैं
ट्रेन में कुल 600 यात्रियों की क्षमता वाले कुल 14 थर्ड एसी कोच हैं। इसका ट्रैवल पैकेज 65 हजार रुपये का है। ट्रेन को कलात्मक ढंग से सजाने के अलावा यात्रियों ने किचन कार, मनोरंजन सुविधाएं और अन्य सुविधाएं सीसीटीवी से अटैच की हैं. इसके प्रत्येक कोच में नृत्य, भोजन और वेशभूषा जैसे भारत गौरव विषय के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी उपस्थित थे। गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने थीम टूरिस्ट सर्किट पर चलने के लिए 23 नवंबर 2021 को भारत गौरव ट्रेन शुरू करने की घोषणा की थी. सेवा प्रदाता सिख संस्कृति के महत्वपूर्ण स्थलों को कवर करने के लिए भगवान श्रीराम से जुड़े स्थानों के लिए गुरु कृपा ट्रेन, रामायण ट्रेन आदि जैसे विषयों को शेड्यूल करने के लिए स्वतंत्र होंगे। सेवा प्रदाता पर्यटकों को रेल यात्रा, होटल विश्राम, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, टूर गाइड आदि सहित सभी समावेशी पैकेज प्रदान करेगा।