वित्त मंत्री सीतारमण सहित बड़े कारोबारियों में दिखा योग करने का उत्साह
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखा गया. योग दिवस अभ्यास सत्र में देश के अरबपति व्यवसायी गौतम अडानी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य मंत्री भी शामिल हुए। निर्मला सीतारमण मंगलवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित योग सत्र में शामिल हुईं.
वित्त मंत्री ने ट्वीट किया कि प्रतिष्ठित जंतर मंतर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के सुचारू संचालन के लिए मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के युवा उत्साही प्रशिक्षकों और चिकित्सकों को धन्यवाद। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पुरानी दिल्ली के लाल किले में समारोह का नेतृत्व किया।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि एक दिन तन, मन और आत्मा के साथ। इस अवसर पर वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थे।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय परंपराओं का एक अमूल्य उपहार है, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है।
साथ ही खुले घंटे के योग अभ्यास सत्र में अरबपति व्यवसायी गौतम अडानी अपने परिवार और एक हजार से अधिक सदस्यों के साथ शामिल हुए। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय कॉर्पोरेट जगत को भी प्रेरित किया। इसके अलावा फोन निर्माता कंपनी रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ समेत देश की कई कारोबारी हस्तियों ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।