रेलवे क्रासिंग बन्द करने के विरोध में ग्रामीणो ने दिया धरना अधिकारियों के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त
कुशीनगर । सेवरही स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ीयार पूरबपट्टी में भारी पुलिस बल के साथ रेलवे क्रासिंग को बन्द करने पहुँचे विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणो के विरोध का सामना करना पड़ा जिसमें महिलाये भी शामिल थी जो धरना पर बैठ गयी,अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।
बुधवार को कप्तानगंज थावे रुट पर तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के समीप 37न0क्रासिंग को भारी पुलिस बल के साथ बन्द कराने पहुँचे रेलवे अधिकारियों को ग्रामीणो ने विरोध करते हुए काम रोक दिया।ग्रामीण जिसमें महिलाये भी शामिल थी धरना पर बैठ गयी। ग्रामीणो की माँग थी कि जब तक रेल लाईन के बगल में निर्माण हो रहे सड़क का काम पुरा न हो जाये क्रासिंग बन्द कर आवागमन बाधित न किया जाय।
आई0डब्लू तमकुहीरोड ने अपने सुझ बुझ का परिचय देते हुए समझाया तथा आश्वासन दिया कि एक माह में सड़क बनकर तैयार हो जायेगा।जब तक सड़क नही बन जाता है ग्रामीणो के आवागमन के परेशानियों को देखते हुए तीन फीट का रास्ता पैदल के लिए छोड़ दिया जायेगा। आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ जिसके बाद जे0सी0बी से खुदाई शुरु हुआ।मौके पर रेलवे सुरक्षा बल,आर0पी0एफ,व सेवरही कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा मय फोर्स मौजूद रहे।
इस दौरान राजेश यादव जी प्रधान प्रतिनिधि, अभिमन्यु यादव, राजेश्वर गुप्ता जी, भोला यादव, अनवर हुसैन, रमेश कुशवाहा, बिरझन गोड़, नगीना प्रसाद, मनोज गोड़, मुबारक अली, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित है