एफएलएन प्रशिक्षण से शिक्षण कार्य सरल,रूचिकर एवं गुणवत्ता युक्त बनेगा -अंकिता सिंह
कुशीनगर । निपुण भारत अभियान के तहत,शिक्षकों का 4 दिवसीय एफएलएन, फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ।इस दौरान प्रशिक्षकों ने शिक्षण की बारीकियों पर बल दिया।समापन अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही अंकिता सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षण कार्य में निखार आता है।प्रशिक्षण से प्राप्त तकनीकियों का प्रयोग अपने स्कूल में करें,इसके प्रयोग से शिक्षण कार्य को सरल,सुगम,रूचिकर एवं गुणवत्ता युक्त बनाने में सहयोग मिलेगी। एआरपी विरेन्द्र कुशवाहा एवं धर्मात्मा तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के बुनियादी शिक्षा में भाषा, गणित एवं डिकोडिंग पर बल दिया। एआरपी जितेन्द्र नाथ तिवारी,संतोष प्रसाद,सत्यप्रकाश यादव ने शिक्षापूर्व अवधारणा,संख्यात्मक ज्ञान को परिवेश से जोड़ने पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व एबीआरसी अमरनाथ यादव,अंजनी सिंह,अजय सिंह,राजू सिंह,शशिकांत पांडेय,बृजमोहन तिवारी,विनय कुशवाहा,रामाश्रय वर्मा,कृष्ण गोपाल चतुर्वेदी,हसमुद्दीन अंसारी,तुफैल अंसारी,ममता जायसवाल,रोहित गुप्ता,रवि यादव,अमित निषाद,राहुल कुमार,दीपक तिवारी,सुनिता शर्मा, पूनम,प्रियंका,सुनिता गुप्ता,रजनी,अजय कुमार,रचना सिंह,अमित कुमार,निधिबाला,उम्मे कुलसुम,इन्दु,आदि उपस्थित रहे।