मतगणना की तैयारियों को लेकर डीएम तथा कप्तान ने मतगणना स्थल का लिया जायजा
कुशीनगर।जनपद में सभी 7 विधानसभा सीटों की मतगणना पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज तथा उदित नारायण डिग्री कॉलेज में होना है इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है | व्यवस्थाओं को देखने के लिए जिलाधिकारी एस राज लिंगम तथा पुलिस कप्तान में सचिंद्र पटेल बुधवार को मतगणना स्थल पर पहुंचे तथा मतगणना किए जाने वाले टेबल , मतगणना एजेंटों, प्रत्याशियों के साथ ही प्रेस से जुड़े लोगों आदि की उपस्थिति एवं उससे जुड़ी व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से जाना | जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने कुछ बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और सभी को अपने अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति सतर्क रहते हुए मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने को कहा |