05 December, 2024 (Thursday)

मतगणना कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण

कुशीनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराये जाने हेतु आज मतगणना संकलन पर्यवेक्षक/मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायक/मतगणना माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार रविन्द्र नगर। धूस में कराया गया।
मतगणना कर्मियों को बताया गया कि मतों की गणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। आप न केवल सावधानी पूर्वक मतों की गणना की कार्यवाही करें, बल्कि मतगणना हॉल के अन्दर अनुशासित तरीके से कार्य करें। मतगणना हॉल में मोबाइल, लाइटर आई पैड, कैलकुलेटर पान, पान मशाला, सिगरेट ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी, जिससे आपकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रहेगी। प्रत्येक गणना टेबुल पर 01 माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेगें। माइको आब्जर्वर द्वारा पृथक से निर्धारित प्रारूप 17-सी पर गणना टेबुल पर लायी गयी मशीन का नं० टेबुल नं० चक्र नं०. बूथ नं० एवं प्रत्याशियों को प्राप्त मतों का विवरण नोट करते हुए अपने हस्ताक्षर कर प्रेक्षक महोदय को देना होगा। ईवीएम (कन्ट्रोल यूनिट) के गणना मेज पर आते ही गणना पर्यवेक्षक इसमें लगे एड्रेस टैग को देखकर इसकी विधिवत जाँच करेगें तथा गणना अभिकर्ताओं को दिखायेंगे की मतगणना टेबुल पर लायी गयी कन्ट्रोल यूनिट उसी बूथ नम्बर की है, जिसकी गणना इस टेबुल पर की जानी है। नम्बर का मिलान होने पर कैरिंग केस से कन्ट्रोल यूनिट को बाहर निकाल कर टेबुल पर रखेंगे।
कन्ट्रोल यूनिट के गणना मेज पर आने पर गणना पर्यवेक्षक द्वारा सी०यू०नम्बर का मिलान मतपत्र लेखा 17 सी भाग-1 में अंकित नम्बर से किया जायेगा। उम्मीदवारों / गणना अभिकर्ताओं को दिखायेंगे कि कन्ट्रोल यूनिट मतदान समाप्त होने के बाद सील बन्द स्थिति में है तथा वही कन्ट्रोल यूनिट है, जिसका प्रयोग मतदान के लिये किया गया है एवं इसके साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की गयी है। कन्ट्रोल यूनिट की जाँच करने के बाद रिजल्ट खण्ड की बाहरी सील (एड्रेस टैग) हटायेगें तथा ग्रीन पेपर सील पर लिखे नम्बर को सुरक्षित रखते हुए हटायेगे एवं रिजल्ट खण्ड का बाहरी कवर खोल कर कन्ट्रोल यूनिट का पावर स्विच ऑन करेंगे। मतगणना से संबंधित प्रक्रिया के बारे में विस्तार से मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, बी0 आर0 मौर्य, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल, व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *