ईवीएम जमा होने वाले काउंटर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण वैरिकेटिंग पर जाहिर किया असंतोष
कुशीनगर। मतदान के उपरांत ईवीएम पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज तथा उदित नारायण डिग्री कॉलेज में रखे जाने की व्यवस्था है | उदित नारायण इंटर कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र पडरौना ,रामकोला ,हाटा ,कुशीनगर, एवं खड्डा के ईवीएम रखे जाएंगे , जबकि विधानसभा क्षेत्र फाजिलनगर तथा तमकुही राज के ईवीएम उदित नारायण डिग्री कॉलेज में रखे जाएंगे | जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने पुलिस कप्तान सचिंद्र पटेलके साथ पहुंचकर उक्त स्थलों का निरीक्षण किया | वेरीकेटिंग की व्यवस्था से जिलाधिकारी असंतुष्ट दिखे |उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि तत्काल फ्रंट साइड से नीचे का हिस्सा पूर्ण रूप से पैक कराया जाए | साथ ही साथ उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए |