05 December, 2024 (Thursday)

जहरीली टाफी से मासूमों को मौत की नींद सुलाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने किया जहरीली टाफी कांड का खुलासा का दावा

कुशीनगर । जनपद के कसया थाना क्षेत्र कुडवा दलिपनगर मे 23 मार्च को जहरीली टॉफी खाने से हुई चार बच्चों को मौत के मामले  पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश से खार खाए यह इन तीनो अभियुक्तों ने मासूमों को मौत की नींद सुलाने के उद्देश्य से टाफी मे खतरनाक जहर मिलाकर दरवाजे पर फेका था।
जिले के कसया थानाक्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में टॉफी में जहर मिलाकर देने से चार बच्चो की मौत हो गई है। इस घटना ने जनपद से लगायत राजधानी के गलियार मे हड़कंप मचा दिया। चर्चित जहरीली टॉफी कांड का जिले की पुलिस खुलासा करने का दावा कर रही है। पुलिस का दावा है कि  इस सनसनीखेज वारदात को पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक मासूम बच्चों के पड़ोस में रहने वाले प्रेम प्रसाद, बाला और चबास ने टॉफी में खतरनाक जहर मिलाकर घर के बाहर फेंक दिया था जिसके बाद यह खौफनाक घटना घटित हुई।
जहरीली टॉफी खाने से हुई थी 4 बच्चों की मौत
 बीते बुधवार को कसया इलाके के कुंडवा दिलीपनगर के सिसई गुरमिया लाठौर टोला में चार बच्चों की रहस्यमय मौत के बाद गांव मे मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. स्थानीय पुलिस घटना के दिन से ही खुलासे के लिए दिन रात एक किए हुए थी. जांच में टॉफी में खतरनाक जहर मिलने की पुष्टि हुई . मृतक मासूम के परिवार द्वारा दिए गए नामजद तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो कई मामले सामने आए।टॉफी कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते रसगुल के पड़ोसियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया था. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी पिछली कुछ घटनाओं की भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेम प्रसाद, बाला और चबास ने बताया कि टॉफी में जहर मिलाकर रसगुल के घर के बाहर फेंक दी थी. घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों से टॉफी समझकर खा ली, जिससे चारों बच्चों की मौत हो गई।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *