राज्य स्तरीय टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथौली का निरीक्षण कायाकल्प के तहत राज्य सरकार द्वारा नामित राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
कुशीनगर। कायाकल्प के तहत मोतीचक विकास खंड के मथौली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण सोमवार को सरकार द्वारा नामित राज्य स्तरीय टीम ने किया।
निरीक्षण करने आयी राज्य स्तरीय टीम में डा0 रंजय जिला परामर्श दाता बलिया व अस्पताल मैनेजर बलिया स्वेता चौधरी ने सबसे पहले मेडिसिन कक्ष, ओपीडी, प्रयोगशाला कक्ष,जनरल वार्ड, वैक्सीन कक्ष, आपरेशन कक्ष,लेबर रूम,ईटीसी कक्ष , आयुष्मान कक्ष, शौचालय, पानी ,बिजली, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया जिसमें ज्यादातर सभी व्यवस्थाएं सही मिली। वहीं कुछ कमिया मिलने पर सही कराने के लिये निर्देशित किया।इस दौरान जांच टीम ने बताया की कायाकल्प के तहत अस्पतालों की व्यवस्था को और ठीक किया जा सकता है।
इस दौरान डा0 लक्ष्मीशंकर सिंह, डा0सुधीर तिवारी, डा0अरविंद चौधरी,डा0 सुर्यभान कुशवाहा,बीपीएम सुनील कुमार, वैक्सीन इंचार्ज राकेश कुमार मद्धेशिया,अजय वर्मा, धनंजय सिंह, आदित्य कुमार सिंह, सतेन्द्र मिश्र,अरुण कुमार चतुर्वेदी, चंद्रकांता सिंह,चंदन कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।