राहुल गांधी ने देशवासियों से किया आग्रह, कहा- कोरोना वायरस हमारे बीच है, जल्द लगवाएं वैक्सीन



कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को देशवासियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) नहीं हो जाता है तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘अनलॉकिंग हो रही है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।’
राहुल ने कहा, ‘जब तक सबको टीका नहीं लग जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख्याल रखें।’ राहुल गांधी हर किसी को टीका लगाने में मदद करने के लिए वैक्सीन नीति का आह्वान करते रहे हैं। दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों ने अनलॉक करना शुरू कर दिया है।
संक्रमण कम होने के साथ अनलॉक शुरू
कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही देश में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली में सोमवार से बाजार, माल और शापिंग कांप्लेक्स पूरी तरह खुलने शुरू हो गए हैं। वहीं, रेस्टोरेंट व सैलून को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, जम्मू, बिहार और दूसरे राज्यों ने भी राहतों की घोषणा की है।