आग ने दुकान के शृंगार को कर दिया बर्बाद, गया में हुई घटना में आठ लाख की संपत्ति हो गई राख



गया जिले के महकार थाना इलाके के जमुआवा पंचायत अंतर्गत बारा गांव में सोमवार की देर रात्रि शम्भू सिंह के किराना सह शृंगार स्टोर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। सुबह दुकान से धुआं उठते देख ग्रामीणों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। इसके बाद दुकान खोलने पर नुकसान का पता चला।अगलगी की घटना में करीब आठ लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बारा गांव के आसपास लगभग 10 गांव में होने वाले शादी समारोह एवं अन्य कार्यो में लगने वाले सामान इस दुकान में हमेशा उपलब्ध रहता था।यह दुकान करीब एक साल पहले खोली गई थी।अगलगी की घटना से दुकान में रखे गए किराना के सभी सामान, श्रृंगार के महंगे महंगे आइटम समेत सारे सामान जल कर राख हो गया।इतनी बड़ी घटना से दुकानदार के साथ साथ स्थानीय लोगों में भी काफी मायूसी है।लोगो ने बताया कि दुकानदार ने बैंक से कर्ज लेकर बिजनेस स्टार्ट किया था।अब उसे यह चिंता भी सत्ता रही है कि बैंक का कर्ज और ब्याज कैसे चुकाएंगे।दुकान संचालक शम्भू सिंह ने अंचलाधिकारी के पास आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगाई है।अंचलाधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है।कर्मचारी भेज कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट मंगाई जा रही है।