पुड्डुचेरीः कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ



केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में एक अप्रैल से कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।
कृषि मंत्री सी जयकुमार ने कहा कि इससे करीब 250 कर्मचारी लाभान्वित होंगे और सरकारी खजाने पर 1.60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के तहत आने वाले पुड्डुचेरी खेल परिषद और विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाले पुडुचेरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के कर्मचारियों को भी अप्रैल से सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।