स्टालिन, रवि ने दी डॉ़ अंबेडकर को श्रद्धांजलि
चेन्नई, 14 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भारत रत्न और भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी 131वीं जयंती पर गुरूवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य विधानसभा में बीते रोज मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार आज का दिन समानता दिवस के रूप में मनाया गया। राजभवन में राज्यपाल ने डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें संविधान के रचयिता, देश की अद्वितीय समझ रखने वाले एक महान दार्शनिक और सामाजिक न्याय के मार्गदर्शक के रूप में परिभाषित किया।
राज भवन की विज्ञप्ति में कहा गया, “ देश के लिए, विशेषकर समुदाय के वंचित वर्गों की बेहतरी के लिए, उनके साहसिक योगदान को इतिहास में एक सामंजस्यपूर्ण समाज की स्थापना की शुरुआत के रूप में दर्ज किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि बाबासाहब जाति और अन्य सामाजिक पूर्वाग्रहों की बाधाओं से ऊपर उठे और मानव समानता की बात की। उनका जीवन और कार्य देशवासियों और महिलाओं, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।
राज्यपाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे बाबासाहब द्वारा निर्धारित मूल्यों को आत्मसात करें और भारत को विश्वगुरु बनाने के उनके सपने को साकार करने की दिशा में प्रयास करते हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल, राज्यपाल के प्रधान सचिव, राजभवन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी ‘समानता दिवस’ का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ शहर में डॉ अंबेडकर के स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने समानता दिवस का संकल्प भी लिया।
अन्नाद्रमुक के नेता ओ पनीरसेल्वम और एडप्पादी के पलानीस्वामी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी राज्य भर में डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।