25 November, 2024 (Monday)

ईडी ने रेत खनन, धनशोधन मामले में चन्नी से की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में एक कथित अवैध रेत खनन और अधिकारियों के स्थानांतरण मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की है।
श्री चन्नी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि ईडी ने कल को मुझे खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। मैं ईडी के समक्ष प्रस्तुत हुआ और उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होने कहा कि इस मामले में ईडी ने पहले ही न्यायालय में चालान पेश किया हुआ है। श्री चन्नी ने कहा कि ईडी ने उनको दोबारा पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। उन्होने अपनी गिरफ्तारी की चल रहीं अफवाह का खंडन किया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने गत फरवरी में अवैध रेत खनन और धनशोधन के आरोपों में पूर्व मुख्यमंत्री के भांजे भूपेंदर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हनी ने माना था कि उसने ये पैसे खनन अधिकारियों का स्थानांतरण करवाने के लिए वसूले थे। उसने हालांकि धनराशि का श्री चन्नी से कनेक्शन होने से इन्कार कर दिया। इसी मामले में पूछताछ के लिए श्री चन्नी ईडी के समक्ष प्रस्तुत हुए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *