02 November, 2024 (Saturday)

प्रधानमंत्री के विदेश दौरों की जल्द होगी शुरुआत, कोरोना काल से कूटनीति के बाहर निकलने के संकेत

कोरोना की वजह से राष्ट्र प्रमुखों के विदेश दौरे पर लगी रोक अब खत्म होने के संकेत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महीने 26 तारीख से बांग्लादेश दौरे से विदेश यात्राओं की शुरुआत हो जाएगी। विदेश मंत्रालय में पीएम मोदी की मई, 2021 में यूरोपीय संघ की यात्रा को लेकर भी तैयारी जोरों पर है। यूरोपीय संघ की यात्रा के कुछ ही समय बाद मोदी जून, 2021 में समूह-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने ब्रिटेन भी जा सकते हैं। यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की यात्रा के दौरान पीएम कुछ अन्य देशों को भी अपनी यात्रा के रूट में शामिल कर सकते हैं।

विदेशी मेहमानों के भी भारत आने को लेकर विमर्श जारी

इसके साथ ही कुछ विदेशी मेहमानों के भी भारत आने को लेकर विमर्श का गंभीर दौर चल रहा है। इसमें सबसे पहले जापान के पीएम योशीहिदे सुगा और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत आने को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय जापान व रूस के विदेश मंत्रालयों के संपर्क में है। इन दोनों राष्ट्राध्यक्षों को दिसंबर, 2019 में भारत आना था लेकिन कुछ वजहों से तब यह दौरा स्थगित हो गया था। बाद में कोरोना की वजह से यात्रा नहीं हो सकी। वैसे इस साल (2021) में भारत ब्रिक्स संगठन की अध्यक्षता कर रहा है। कोरोना से यदि हालात और न बिगड़े तो 2021 के मध्य के बाद ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका और चीन के राष्ट्राध्यक्ष भारत दौरे पर आ सकते हैं। हाल ही में ब्रिक्स देशों के शेरपाओं (संगठन की तैयारियों पर अंतिम फैसला करने वाले सभी देशों के प्रतिनिधि) की पहली बैठक हुई जिसमें संगठन के तहत होने वाली छह शीर्ष स्तरीय बैठकों के बारे में शुरुआती चर्चा की गई है।

व्यक्तिगत मेल-मिलाप की अपनी अहमियत 

सूत्रों का कहना है कि कोरोना की वजह से वर्चुअल बैठक कूटनीति की नई सच्चाई बन गई है। इसके बावजूद द्विपक्षीय रिश्तों को तय करने और उनकी दिशा बनाने में व्यक्तिगत मेल-मिलाप की अपनी अहमियत है और यह आगे भी बनी रहेगी। हाल के दिनों में पीएम मोदी की जिन विदेशी नेताओं से बात हुई है उसमें कई ने उन्हें अपने देश आने के लिए आमंत्रित किया है। मसलन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरीसन ने मोदी के साथ टेलीफोन वार्ता में उन्हें अपने देश की यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित किया था।

हमेशा की तरफ प्रधानमंत्री विदेश दौरों की शुरुआत पड़ोसी देशों के साथ कर रहे हैं। 26 और 27 मार्च, 2021 को वह बांग्लादेश की यात्रा के बाद निकट भविष्य में उनके नेपाल जाने की भी संभावना है। वैसे इस बारे में फैसला पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक माहौल देख कर किया जाएगा।

विदेश मंत्री जयशंकर आज जाएंगे ढाका

पीएम नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित बांग्लादेश यात्रा से ठीक पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार चार मार्च को ढाका जा रहे हैं। जयशंकर ढाका में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ ही वहां के विदेश मंत्री से भी अलग-अलग मुलाकात करेंगे।

माना जा रहा है कि मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली घोषणाओं को लेकर जयशंकर बांग्लादेश के अधिकारियों से अंतिम तौर पर विमर्श करेंगे। मोदी भारत और बांग्लादेश के कूटनीतिक रिश्तों के 50 वर्ष पूरा होने के साथ ही बांग्लादेश की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। पीएम की तरफ से बांग्लादेश के लिए अतिरिक्त मदद की घोषणा भी जानी है। कारोबारी सहयोग को लेकर भी दोनों देशों के बीच नई घोषणा होने की उम्मीद है। दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रालयों के बीच संपर्क बना हुआ है। बांग्लादेश की ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने पर भारत की ओर से नई घोषणा होने की बात भी चल रही है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *