05 December, 2024 (Thursday)

प्रसपा ने दक्षिण विधानसभा से घोषित किया प्रत्याशी, कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

( आगरा ) । विधानसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है और मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर आई है। चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे इसके लिए पार्टी को वार्ड स्तर पर मजबूत करने के चल रहे अभियान के बीच पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशियों की घोषणा भी शुरू कर दी है। आगरा में प्रसपा पार्टी ने दक्षिण विधानसभा से हाजी अबरार हुसैन पर दांव लगाया है। हाजी अबरार हुसैन प्रसपा से दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। हाजी अबरार के दक्षिण विधानसभा से उतरने से जहाँ उनके समर्थकों में खुशी की लहर है तो वहीं कांग्रेस पार्टी में भी हलचल मची हुई है। क्योंकि हाजी अबरार कांग्रेस शहर अध्यक्ष रहने के साथ साथ कांग्रेस के कई अहम पदों पर रह चुके हैं और स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की कमजोरी को भी बखूबी जानते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *