आगरा मेट्रो के पहले यू-गर्डर निर्माण का हुआ शुभारंभ, पियर कैप-डबल टी गर्डर बनकर हुए तैयार
( आगरा )। आगरा मेट्रो के काम में और ज्यादा तेजी लाने के लिए बुधवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आगरा मेट्रो के पहले यू-गर्डर निर्माण का शुभारंभ किया। रिमझीम बारिश के बीच कुमार केशव बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में पहुँचे और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद पहले यू-गर्डर की कास्टिंग कार्य का उद्घाटन किया है। इसके बाद एमडी द्वारा ताज ईस्ट गेट से मेट्रो कॉरिडोर निर्माण का दौरा कर अधीनस्थों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे प्रायोरिटी सेक्शन के एलिवेटेड भाग में कुल १९६ यू गर्डर का प्रयोग किया जाएगा। फिलहाल, बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में १८ पीयरकैप एवं १७ डबल टी गर्डर बनकर तैयार हो गए हैं। एलिवेटेड कॉरिडोर (वायाडक्ट) के निर्माण में यू-गर्डर का प्रयोग किया जाता है। यू-गर्डर के जरिए जो पीयर को आपस में जोड़ा जाता है। मेट्रो के एलिवेटेड भाग को बनाने के लिए सबसे पहले साइट पर पाइलिंग की जाती है, इसके बाद पाइल कैप का निर्माण किया जाता है। पाइल कैप के बाद पीयर (पिलर) का निर्माण किया जाता है। इसके साथ ही कास्टिंग यार्ड में प्रीकास्ट तकनीक के जरिए पियर कैप, डबल टी गर्डर एवं यू गर्डर का निर्माण किया जाता है। इसके बाद कास्टिंग यार्ड से ट्रक के जरिए पाइल कैप को साइट पर ले जाकर पीयर पर रखा जाता है। पियर कैप रख जाने के बाद यू-गर्डर के जरिए पिलर्स को आपस में जोड़ा जाता है। आगरा मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी मेट्रो का काम नहीं रोका गया। अब बमरौली कटरा स्थित कास्टिंग यार्ड में पहले यू गर्डर के निर्माण, कास्टिंग की शुरुआत हो जाने से इस कार्य में और तेजी आएगी।