जमीनी विवाद में दबंगों ने दो भाइयों पर बोला जानलेवा हमला
( आगरा ) । बीच सड़क पर दो युवकों पर लाठी डंडों से हमला और फिर उनकी बेरहमी से की गई पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। दिन दहाड़े लाठी डंडों से युवकों पर हमले की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और घायलों को इलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित में पुलिस से शिकायत कर हमलावरों के नाम भी बताए है। सड़क पर लाठी-डंडों से युवकों की की जा रही मारपीट का वायरल हो रहा वीडियो शमशाबाद चौकी धिमश्री के पास का है। पीड़ित ने बताया कि जमीनी विवाद में दबंगों ने हमला बोला है जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए है। घायल हुए युवकों के परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों एक प्लाट खरीदा था। उस प्लॉट पर विवाद चल रहा है जबकि कोर्ट और पुलिस की रिपोर्ट उनके फेवर में है। आरोप है कि शुक्रवार सुबह फतेहाबाद मंडी से लौटते वक्त दबंग राजा, भगवान सिंह और नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में ही उन्हें घेरकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बीच सड़क पर दिनदहाड़े उनके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इलाज के लिए उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है और वहीं घायलों ने भी हमलावरों के नाम बताए हैं। पुलिस अब पीड़ित की शिकायत पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।