24 November, 2024 (Sunday)

सम्भावित कोविड़ की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी व्यवस्थाए रखी जाय चुस्त दुरुस्त

श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 अस्पताल भंगहा का जायजा लिया,

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्यसरन को निर्देश दिया कि सभी सुविधाएं पहले से  मौजूद  रहे ताकि  संक्रमण  बढ़ने की दशा में किसी भी मरीज को कोई दिक्कत न होने पाये अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी सुविधाएं प्रत्येक दशा में मुहैया कराई जाये। ताकि मरीजो को कोई दिक्कत न होने पावे। कोविड़ अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में  मरीज को एम्बुलेंस से लाने और उसको अस्पताल पी आई सी यू वार्ड में शिफ्ट करने  तक का मॉक ड्रिल किया गया। ततपश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल के अन्य वार्डो का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि  यदि कोई संक्रमित मरीज मिलता है तो उसके कान्टेक्ट में आये लोगों को सूचीबद्ध कर उनकी भी प्रत्येक दशा में कोविड-19 जांच करा ली जाए। ताकि किसी भी दशा में संक्रमण बढ़ने न पाये।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्थापित किये गए  नये ऑक्सीजन  प्लांट  का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और बेहतर ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान  उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  देवीपाटन मण्डल गोण्डा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव अपर  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्यसरन एवं अन्य चिकित्सकगण, पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *