जिलाधिकारी ने तहसील भिनगा का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शुक्रवार को पूर्वान्ह में तहसील भिनगा का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अभिलेखागार में जाकर राजस्व रिकार्डो के बस्तों का अवलोकन किया तथा सभी रिकार्डो को और व्यवस्थित ढंग से रखने व साफ-सफाई पर विशेष बल देने हेतु निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निराकरण भी समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आये किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। और यह भी ध्यान रखा जाए कि निर्धारित शुल्क से किसी भी दशा में अधिक धनराशि कदापि न ली जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय पर लम्बित वादों की भी समीक्षा की तथा निराकरण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, प्रभारी अधिकारी नजारत/डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार, तहसीलदार रामप्यारे सहित अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।