09 April, 2025 (Wednesday)

Petrol & Diesel Price: जानिये- दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 महीने में 14 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

सब्जी के दामों में हल्के इजाफे के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 9 महीने के दौरान दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 14 रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है।लॉकडाउन में एक बारगी सब कुछ थम गया और अब अनलॉक के दौर में जब अर्थव्यवथा पटरी पर आने लगी है, तो इस बीच पेट्रोल ने जमकर फर्राटे भरे हैं। इस कड़ी में बुधवार को पेट्रोल के दामों ने रिकॉर्ड 83.97 रुपये प्रति लीटर दाम को भी छू लिया है, जबकि लाकडॉउन से अब तक इसने 14.34 रुपये की छलांग लगाई है। 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन लगा था। उसके एक दिन पहले 23 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.63 रुपये था। जून में यह 71.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा तो अक्टूबर 81.12 रुपये तो दिसंबर में यह 82.49 रुपये तक पहुंच गया। 5 जनवरी तक यह 83.71 रुपये था। अब नए उछाल में यह 28 पैसा महंगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का माहौल बना हुआ है। इसके चलते घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े रहे हैं। सरकारी तेल विपणन कंपनियों (Government oil companies) ने पेट्रोल-डीजल के दाम 29 दिन तक स्थिर रखने के बाद फिर बढ़ाए हैं। इसके चलते पेट्रोल के दाम में 21 से 23 पैसे और डीजल के दाम में 26 से 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा हो गया है।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को पेट्रोल के दाम 83.97 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 84.20 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसमें 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इसी तरह डीजल के दाम 74.12 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसमें 26 पैसे का इजाफा हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *