2020 में इंटरनेट शटडाउन की वजह से भारत को हुआ करीब 204.89 अरब रुपये का नुकसान



इंटरनेट जहां लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। वहीं आर्थिक प्रबंधन का बड़ा कारक भी साबित हुआ है। इसके उपयोग और प्रभाव को जानना है तो इन तथ्यों पर गौर फरमाइए। ब्रिटेन के डिजिटल प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप टॉप-10 वीपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को 2020 में इंटरनेट शटडाउन की वजह से लगभग 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 204.89 अरब रुपये) का नुकसान हुआ और8,927 घंटे तक इंटरनेट के इस्तेमाल पर लगी पाबंदी से 1.3 करोड़ उपभोक्ता प्रभावित हुए। इस मामले में यह आंकड़ा विश्व में सर्वाधिक है।
सिर्फ प्रमुख जगह ही शामिल
बीते साल भारत में कुल 75 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया। रिपोर्ट में मुख्य स्थानों को ही शामिल किया गया है, इसमें गांव और कस्बों इत्यादि का जिक्र नहीं है। इन्हें शामिल करने पर आर्थिक क्षति 204.89 अरब रुपये से ज्यादा हो जाएगी।