इस शानदार लुक में दिखेगी Ola की नई इलेक्ट्रिक कार, देखे नई फोटो
हाल ही में ओला ने ‘ओला ग्राहक दिवस’ मनाया है। इस बीच कंपनी ने इवेंट में अपनी अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का टीजर वीडियो जारी किया है। टीज़र से पता चलता है कि पहली ओला इलेक्ट्रिक कार लो-स्लंग स्पोर्टी सेडान होगी। इलेक्ट्रिक सेडान में कूप रूफ-लाइन और आधुनिक डिजाइन होगा।
ओला इलेक्ट्रिक ने पहले ही जानकारी दे दी है कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 बेच रही है जिसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, Ola S1 के ग्राहकों को क्वालिटी और डिलीवरी टाइमलाइन से जुड़ी कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।
ओला इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन मई 2023 के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए खुद का प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है। इससे ओला को कार की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।
कंपनी की ओर से जारी टीजर में सेडान की 3डी रेंडरिंग का खुलासा हुआ है। इस सेडान का फ्रंट बेहद लो स्लंग है। सेडान में एक गोल रूफलाइन, एलईडी बार से जुड़ी एक टेल-लाइट और एक स्टाइलिश टेलगेट भी है।