22 November, 2024 (Friday)

मारुति इस महीने लॉन्च करेगी अपनी पहली सनरूफ कार ! जाने कीमत

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री में भारी गिरावट आई है। इसी सेगमेंट में नेक्सॉन, वेन्यू और सॉनेट जैसे कई वाहनों से प्रतिस्पर्धा के कारण ब्रेजा की बिक्री में गिरावट आई है। लेकिन अब मारुति 30 जून को नई ब्रेजा को पहले से कहीं ज्यादा फीचर्स और बड़े बदलाव के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है।

मारुति लाएगी ब्रेजा का सीएनजी मॉडल

यह कार बेहतर लुक के साथ-साथ कई एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स, नए इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन और नए इंटीरियर से लैस होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी ब्रेजी का सीएनजी वर्जन भी पेश कर सकती है। अगर ऐसा है तो नई ब्रेजा देश की पहली सीएनजी एसयूवी होगी।

नया इंजन मिलेगा

नई ब्रेज़ा में नया 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन होगा जो नई Ertiga और XL6 को शक्ति प्रदान करता है। यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ब्रेजा सीएनजी में भी यही पावरट्रेन डिटेल मिलेगी। यह इंजन लगभग 87bhp की पावर और 121Nm का टार्क पैदा कर सकता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

यह होगी कीमत

Upcoming Breza 2022 की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस बीच नेक्स्ट जनरेशन मारुति ब्रेजा की संभावित कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *