31 October, 2024 (Thursday)

बारिश में बार-बार पंक्चर हो जाते हैं टायर, ऐसे करें बचाव? साथ ही जानिए सेफ्टी टिप्स

एक्सपर्ट ड्राइवर को भी बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर अगर किसी अंजान सड़क पर सड़क पानी से भरी हो तो कहीं गड्ढा न हो, इस बात का डर रहता है। इतना ही नहीं, हर जगह बारिश, कीचड़ भरा जलजमाव होता है, जिससे दोपहिया और चार पहिया वाहन भी फिसलन शुरू हो जाते हैं। बरसात के मौसम में टायर पंक्चर होने का खतरा भी बढ़ जाता है। रोड गिट्टी उखड़ जाती है जिससे कार के टायरों को काफी परेशानी होती है। हालांकि, अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो कार को फिसलने और पंचर होने से बचाया जा सकता है। ऐसे ही ख़ास  टिप्स हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कार के टायर की स्थिति

किसी भी वाहन के टायर नहीं पहनने चाहिए। टायरों में 3 मिमी धागे होने चाहिए क्योंकि सड़क पर उनकी बेहतर पकड़ होती है। अगर टायरों में हवा का दबाव सही नहीं है तो टायरों के पंक्चर होने की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं कार के फिसलने की संभावना भी बढ़ जाती है इसलिए टायरों में हवा का दबाव एकदम सही होना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि टायरों में हवा उतनी ही होनी चाहिए जितनी कंपनी ने बताई है।

चालक के नियंत्रण में होना

बरसात के दिनों में सड़क पर कार की रफ्तार भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। हाईवे पर स्पीड 80 किमी प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वाहन की गति धीमी होने पर यह पूरी तरह से नियंत्रण में रहता है और स्किडिंग के खतरे से भी बचता है। इस मामले में, स्टीयरिंग व्हील को अचानक फिसलन वाली सतह पर न मोड़ें। त्वरक को अचानक न बढ़ाएं। ब्रेक धीरे-धीरे लगाएं। ताकि ब्रेक लगाने पर कार अपनी लाइन से बाहर न जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *