नोडल अधिकारी ने किया स्थाई गौ संरक्षण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण।
श्रावस्ती। सचिव, राज्य मानवाधिकार आयोग, उ0प्र0/जिले के नोडल अधिकारी एस०वी०एस० रंगाराव ने जनपद के विकास खण्ड इकौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत टड़वा महन्त में स्थित गौ संरक्षण केंद्र का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चन्नी, भूसा, पानी, प्रकाश तथा जल निकासी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण व ईयर टैगिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
सचिव/नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया है कि समय से पशुओं का टीकाकरण होता रहे, ताकि पशु बीमार न होने पाए। उन्होंने भूसा घर वह पशुओं के चन्नी के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओ को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु गौशाला प्रबंधक को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि समय से पशुओं का चिकित्सक द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य जाँच भी कराना सुनिश्चित किया जाय, ताकि पशु बीमार न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने अपने द्वारा समय-समय पर गौशाला का किए गए निरीक्षणों व आख्या के संबंध में सचिव/नोडल अधिकारी को अवगत कराया।
तदोपरान्त सचिव/नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड इकौना स्थित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा रैन बसेरा के प्रबंधक को सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होने सभी उपजिलाधिकरियो/अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्दी को देखते हुए चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए, और असहाय बेसहारा पात्र लोगों को कंबल भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि गरीब बेसहारा लोगो को ठंडी में कोई दिक्कत न होने पावे।
तदोपरान्त नोडल अधिकारी ने टड़वा महन्त के पंचायत भवन सभागार में निगरानी समितियों के साथ बैठक कर कोविड़-19 का नया वैरियंट किसी भी दशा में फैलने न पावे इसके लिए गाँवो में लोगो को सोशल डिस्टेंनसिंग अपनाने एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यदि गाँव कोई ऐसा व्यक्ति जो रोजी रोजकर करने बाहर गए है। यदि वे अपने घर आते है तो उनकी अनिवार्य रुप से कोविड़ जाँच अवश्य करायी जाय, जाँच के दौरान यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें घर भेजा जाय और यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके स्वास्थ्य को देखकर अगर वे ज्यादा गम्भीर नही तो अलगवास की सलाह देकर घर भेज दिया जाय और यदि कुछ गम्भीर है तो उन्हें कोविड़ अस्पताल में शिफ्ट कराया जाय, ताकि वे स्वस्थ्य हो सके और उनके परिवार में भी संक्रमण किसी भी दशा में न फैलने पाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0पी0 भार्गव, तहसील दार प्रेम कुमार राय, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना डॉ आर0पी0 श्रीवास्तव, प्रधान टड़वा महन्त, निगरानी समिति के सदस्य गण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।