18 April, 2025 (Friday)

नव वर्ष पर ग्लोकल विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का किया आह्वान

(सहारनपुर) ग्लोकल यूनिवर्सिटी में नववर्ष के पर्व पर ग्लोकल के स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने गीत गाकर धूमधाम के साथ मनाया-और शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा का महत्व बताया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चांसलर हाजी मोहम्मद इकबाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी,और केक काटकर जन्मदिन मनाया-इस दौरान हाजी इकबाल ने स्टाफ को संबोधित करते हुए ग्लोकल यूनिवर्सिटी को एक नई पहचान दिलाने की बात करते हुए छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की बात कही-वही उन्होंने घाड़ क्षेत्र के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए टीचरों से अपील की-और ग्लोकल यूनिवर्सिटी में एक से बढ़कर एक रिसर्च कर अपनी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने के साथ साथ एग्रीकल्चर पर भी रिसर्च कर घाड़ के किसानों को फायदा पहुंचाने की बात कही-वही उन्होंने ग्लोकल यूनिवर्सिटी को नए वर्ष 2021 में नए ऊंचाइयों पर पहुंचाने की टीचरों के सामने  बात रखी-जिस पर प्रोफेसर  डॉक्टर एनके गुप्ता ने यूनिवर्सिटी कर चांसलर हाजी इकबाल को  भरोसा दिलाया
इस साल में  हम  ग्लोकल  यूनिवर्सिटी को  उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीओं में  नंबर एक पर लेकर जाएंगे-इस दौरान पीवीसी डा एनके गुप्ता, डॉ वीर नारायण, प्रियदर्शनी,  सफीउल्ला अनीस, डॉ क्उमेश शर्मा, डॉक्टर रईस, डॉक्टर कामरान, ग्लोकल अस्पताल के हैड डॉक्टर सोनू कुमार, इशा तलवार, शगुफ्ता, डॉक्टर अब्दुल मालिक ,राव महमूद रायपुरी,शिवानी तिवारी आदि मौजूद रहे
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *