21 April, 2025 (Monday)

फर्जी प्लेट लगाकर ट्रक चलाने वाले को 2 फर्जी आरसी सहित दबोचा, साथ ही दो अन्य अपराधियों को भी खिलाई हवालात की हवा गागलहेड़ी पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

सहारनपुर गागलहेड़ी एसएसपी एस चनप्पा के दिशानिर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गागलहेड़ी पुलिस ने अलग अलग धाराओं में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना निरीक्षक भानु प्रताप सिंग ने बताया कि फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक व दो फर्जी आरसी सहित सुरेश पाल पुत्र फूल सिंह निवासी कपूरी सरला कला पटियाला हाल ही का पता यमुनानगर के विरुद्ध 420/465 , 384/20 कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
वही दूसरी और जिला बदर आकिल पुत्र ज़ुबैर निवासी मक्काबाँस को 315 बोर के अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
तीसरी और हरियाबांस का रहने वाला धर्मसिंह पुत्र भरता जो कि वांछित अपराधी था जिसे पुलिस ने धर दबोचा, धर्मसिंह पर धारा 147/452/354/323 के मुकदमे दर्ज है। पुलिस पार्टी में एसआई सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, कास्टेबल अनुज  सिरोही, आशीष कुमार, मौजूद रहे। रिपोर्ट फुरकान मलिक
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *