02 November, 2024 (Saturday)

नीट यूुजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर घोषित, मृणाल,तन्मय और कर्हिका ने हासिल की टॉप 3 रैंक

नीट यूजी परीक्षा 2020 का इंतजार खत्म हो चुका है। एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्‍ट (NEET UG 2021) यूजी का रिजल्ट जारी किया जा चुका है।  तेलंगाना की मृणाल कुट्टेरी ने ऑल टॉप रैंक हासिल की है। इसके बाद दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कर्हिका जी नायर ने इस साल मेडिकल परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।

लंबे समय से इंतजार कर रहे थे स्टूडेंट्स 

न्यायालय से नतीजे जारी करने पर अनुमति मिलने के बाद से ही स्टूडेंट्स की बैचेनी बढ़ती जा रही थी। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी नीट यूजी रिजल्ट 2021 पर अपडेट जारी कर सकती है। वहीं ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह की फेक न्यूज का शिकार होने से बचने के लिए और नतीजे की सही तिथि चेक करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर neet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें। नीट 2021 के स्कोरकार्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे। मेडिकल उम्मीदवारों को NEET Result 2021 डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

नीट रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग में शामिल होना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को नीट 2021 का एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट का रैंक लेटर या स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं का सर्टिफिकेट, कोई एक आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। बता दें कि  पिछले साल, कुल 7,71,500 छात्रों ने NEET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं नीट काउंसलिंग 2021 के जरिए करीब 83,075 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष, 603 बीवीएससी सीटों पर दाखिला लिया जाता है। वहीं इस साल बीएससी नर्सिंग में दाखिले नीट स्कोर के जरिए किए जाएंगे।

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नीट अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स का रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने कहा था कि दो आवेदक का पहले दोबारा एग्जाम ले और फिर रिजल्ट घोषित किया जाए। इस फैसले को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले 16 लाख अभ्यर्थियों का परिणाम जारी करना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *