दिल्ली विश्वविद्यालय में इन सेमेस्टर के लिए ओपेन बुक एग्जाम 30 नवंबर से, डेट शीट जल्द
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए तारीखों ऐलान कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के अपडेट के अनुसार, अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस के तीसरे, चौथे, पांचवे और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में और ओपेन बुक एग्जाम (ओबीई) पद्धति से आयोजित किया जाएगा। डीयू सेमेस्टर ओबीई एग्जाम 2021 का आयोजन 30 नवंबर 2021 से किया जाएगा। हालांकि, डीयू ने इन सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम फिलहाल जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि डीयू ओबीई 2021 डेटशीट नवंबर के पहले सप्ताह यानि इसी सप्ताह जारी की जा सकती है।
दिल्ली विश्वविद्यालय से विभिन्न यूजी, पीजी कोर्सेस के घोषित सेमेस्टर के स्टूडेंट्स अपने ओपेन बुक एग्जाम की डेटशीट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in से डाउनलोड कर पाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को डेटशीट डाउनलोड के लिए वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। दूसरी तरफ, डीयू के अपडेट के अनुसार, जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं भी होनी हैं, उनके लिए प्रैक्टिकल का आयोजन 14 दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।
डीयू सेमेस्टर एग्जाम 2021 से सम्बन्धित फैक्ट्स
- यूजी-पीजी के 3, 4, 5, और 7 सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन ओपेन बुक एग्जाम मोड में होंगी।
- डीयू स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (DU-SOL) और नॉन-कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की डेट समान रहेंगी।
- परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर दो पालियों में किया जाएगा। यहां तक की परीक्षाए रविवार को भी संभव है। एग्जाम डेट्स में गैप आवश्यकता अनुसार ही दिया जाएगा।
- आमतौर पर हर पेपर की अवधि 3 घंटे होगी। यदि किसी पेपर के लिए कम या अधिक होती है तो उसे बारे में डेटशीट से जान पाएंगे।
- सम्बन्धित विषयों के प्रैक्टिल एग्जाम, प्रोजेक्ट, ओरल, मूट-कोर्ट, अप्रेंटिसशिप, आदि 14 दिसंबर 2021 तक पूरे कर लिए जाएंगे।
- डीयू द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा। इस दौरान फैकल्टी द्वारा स्टूडेंट्स को असाइनमेंट दिये जाएंगे, जिन्हें पूरा करके छात्रों को ऑनलाइन सबमिट करना होगा।