02 November, 2024 (Saturday)

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा तिथि घोषित, uppbpb.gov.in पर चेक करें शेड्यूल

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड, लखनऊ (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, Lucknow) ने परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी किया है। इसके अनुसार, यह एसआई परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, फेज 1 की परीक्षा 12 नवंबर से 17 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी, जबकि फेज 2 की परीक्षा 19 से 24 नवंबर तक कराई जाएगी। इसके अलावा, सब इंस्पेक्टर फेज 3 की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 तक कराई जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लगभग तीन दिन पहले आधिकारिक पोर्टल uppbpb.gov.in पर जारी किया जा सकता है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया है कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र के रुप में एक फोटो आईडी भी लेकर आना अनिवार्य होगा। यह आईडी वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी पहचान पत्र हो सकता है।

UP Police SI Exam Date 2021:इन तिथियों का रखें ध्यान 

एसआई परीक्षा चरण I- 12 नवंबर से 17 नवंबर, 2021

एसआई परीक्षा चरण II- 19 से 24 नवंबर, 2021

एसआई परीक्षा चरण II- 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2021

यूपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड- 9 नवंबर, 2021 तक (परीक्षा से 3 दिन पहले)

बता दें कि यूपी पुलिस एसआई परीक्षा तिथि 2021 पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 2 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी और सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रतिदिन 3 बैच में आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 राज्य भर के 92 परीक्षा केंद्रों पर होनी है। उम्मीदवार ध्यान दें, किसी भी समस्या के मामले में, अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट 022-62337900 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के संबंध में ज्यादा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *