जिंदगी फाउंडेशन के 18 छात्र नीट परीक्षा में सफल, रिक्शा चलाने वाले के बेटे समेत वंचित परिवारों से आते हैं ये स्टूडेंट्स
कैरियर में कुछ बड़ा करने की चाहत और सही मार्गदर्शन हो तो आर्थिक अक्षमता भी योग्यता के आड़े नहीं आती है। यह बात ओडिशा के एक गैर-सरकारी चैरिटेबल संस्था, जिंदगी फाउंडेशन, के उन 18 स्टूडेंट्स पर फिट बैठती है, जिन्होंने नीट यूजी 2021 परीक्षा में सफलता पाई है। देश भर के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में एमबीबीएस, बीडएस समेत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2021 यानी नीट 2021 के नतीजों की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 1 नवंबर 2021 को की गयी। एजेंसी द्वारा 12 सितंबर 2021 को आयोजित नीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली नीट यूजी परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में से एक हैं और इसकी तैयारी आमतौर पर काफी महंगी मानी जाती है। जहां, देश भर के सम्पन्न घरानों से आने वाले कैंडिडेंट्स महंगे कोचिंग संस्थानों में लाखों रूपये की फीस भरकर तैयारी करते है, वहीं जिंदगी फाउंडेशन के सफल 18 छात्रों में से, समाचार एजेंसी पीटीआई के अपडेट के अनुसार, एक गरीब बुनकर लड़की के साथ-साथ रिक्शा चलाने वाले, दूध बेचने वाले, भूमिहीन किसान के लड़के भी शामिल हैं।
पहले भी सफल हुए कई छात्र
बता दें कि जिंदगी फाउंडेशन नाम के इस एनजीओ की शुरूआत वर्ष 2017 में शिक्षाविद अजय बहादुर सिंह द्वारा की गयी है, जो कि मेडिकल की महंगी शिक्षा की पढ़ाई आर्थिक रूप पिछड़े परिवार से सम्बन्धित होने के कारण नहीं कर पाए थे। वर्ष 2018 में भी जिंदगी फाउंडेशन के 18 छात्र, 2019 में 14 छात्र और 2020 में सभी 19 छात्र नीट परीक्षा में सफल हुए थे।
फ्री कोचिंग के साथ-साथ मुफ्त में रहने और खाने की व्यवस्था
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा नीट यूजी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों का चयन स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से किया जाता है और सफल होने पर छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ-साथ मुफ्त में रहने और खाने की व्यवस्था की जाती है।
‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार भी कर चुके हैं इन छात्रों को प्रेरित
देश भर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानो (आइआइटी) में इंजीनियरिंग कोर्सेस में दाखिले के लिए गरीब छात्रों की तैयारी कराने के ऐसे ही एक कोचिंग संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार खुद जिंदगी फाउंडेशन के छात्रों को प्रेरित करने जा चुके हैं।