केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिले नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो,आईएएस नियुक्ति पर की चर्चा



नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने गुरुवार को यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और विकास से लेकर अखिल भारतीय सेवा (आईएएस) अधिकारियों की नियुक्ति तक कई मुद्दों पर चर्चा की।
एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) संभालने वाले श्री सिंह के साथ अपनी बैठक के दौरान, श्री रियो ने बुधवार को नागालैंड में आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति और नियुक्ति से संबंधित कुछ मुद्दों पर भी चर्चा की।
श्री सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह विभाग से इन सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए और बेहतर से बेहतर कदम उठाने के लिए कहेंगे।
पूर्वोत्तर के विकास पर श्री सिंह के ध्यान और रूचि की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,“राज्य के लोग इन्हें हमेशा नयी दिल्ली में अपने दूत के रूप में देखते हैं जो उनके मुद्दे उठाने के लिए सदैव तैयार रहता है।”
श्री रियो ने उनसे राज्य की अन्य परियोजनाओं के विकास पर नजर डालने के लिए भी कहा।
इसके जवाब में श्री सिंह ने कहा कि उनका कार्यालय इस मामले को संज्ञान में लेगा।
श्री सिंह ने कहा,“यह मुख्य रूप से प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी अहमियत के कारण ही है कि पूर्वोत्तर में चमत्कारी बदलाव आया है। विकास का पूर्वोत्तर मॉडल की मिसाल देश के दूसरे हिस्सों में भी दी जा रही है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ पूर्वोत्तर का चौतरफा विकास किया है बल्कि क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रनिर्माण में मुख्यधारा के किरदार निभाने के लिए भी सक्षम बनाया है।